उत्तराखंडउधम सिंह नगरक्राइमदेहरादून

एटीएम उखाड़ने वाला एक और वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

एसबीआई के एटीएम व कुछ दिन पूर्व दिनदहाड़े लूट की घटना में वांछित आरोपी को पुलिस ने 70 हजार की नगदी व 12 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। बतादें कि बीती 19 दिसंबर को एटीएम में हुई चोरी का शातिर वांछित अभियुक्त इंतजार गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने स्थान बदल रहा था। बीती रात्रि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एटीएम व कुछ दिन पूर्व दिनदहाड़े लूट की घटना में वांछित चल रहे आरोपी इंतेजार पुत्र असगर निवासी ग्राम शाहपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को पुराना ढेला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से काशीपुर एटीएम चोरी की घटना के 70 हजार की नगदी व 12 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आज मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि उक्त शातिर वांछित ने अपने साथियों के साथ काशीपुर, राजस्थान में कोठपुतली और चौमू तथा मथुरा में भी घटना कारित करना बताया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एटीएम उखाड़कर उससे पैसे चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य है। एसपी अभय सिंह ने बताया कि शेष बचे आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा आज पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *