विकासनगर के शक्ति नहर ढकरानी पावर हाउस इंटेक से एक युवती का शव हुआ बरामद
विकासनगर के ढकरानी शक्ति नहर पावर हाउस इंटेक से आज सुबह 11 बजे जल पुलिस ने एक शव बरामद किया, बताया जा रहा है कि युवती जीवनगढ़ की रहने वाली है। वहीं कोतवाली विकास नगर प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने कहा कि इस युवती के परिजनों ने पिछली 5 तारीख को डाकपत्थर चौकी पर गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज करवाई थी
जिस पर जल पुलिस द्वारा निरन्तर सर्च अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें आज सुबह युवती का शव शक्ति नहर ढकरानी पावर इंटेक्स से बरामद हुआ है, जिसमें पुलिस द्वारा मौके पर ही पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के ले जाया गया ।