उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने की एक बड़ी पहल
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और इंडियन रेलवे एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के बीच एक करार हुआ है। यह करार पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के सामने किया गया। इस करार के जरिये मानसखंड मंदिरों और अन्य टूरिस्ट स्थलों के प्रचार प्रसार के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन मानसखंड एक्सप्रेस को संचालित किया जाएगा , मानसखंड मंदिरों के दर्शनों के लिए यह ट्रेन अप्रैल माह में कोलकाता से संचालित की जाएगी, इसके बाद यह ट्रेन अन्य शहरों के लिए भी तैयार की जा रही है। मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के लिए करार के अनुसार उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद का खर्चा सालाना करीब 5 करोड रुपए के आसपास होगा, मानसखंड के अंतर्गत पूर्णागिरि, हाट कालिका, पाताल भुवनेश्वर, मायावती, बालेश्वर , मानेश्वर, जागेश्वर, गोलू देवता चितई, नंदा देवी, कसार देवी, कटारमल अल्मोड़ा, नानकमत्ता गुरुद्वारा, खटीमा और नैनीताल में नैना देवी तीर्थ स्थलों के दर्शन किये जा सकेंगे। मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन में 500 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे ट्रेन के सभी यात्री डिब्बे सेकंड एसी होंगे, साथ ही ट्रेन में यात्रा के दौरान भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी, यात्रा के दौरान यात्रियों को उत्तराखंड के व्यंजन भरोसे जाएंगे ,वहीं यात्रा के दौरान बसों द्वारा भ्रमण भी किया जाएगा जिसका टूर पैकेज बनाया जाएगा।