मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कन्या पूजन कर नारी शक्ति सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गौचर के विशाल मेला मैदान में जिला प्रशाषन द्वारा आयोजित नंदा गौरा महोत्सव में शिरकत की । उन्होंने कन्या पूजन कर नारी शक्ति सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने चार अरब से अधिक योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया । कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाएं मौजूद थी ।
बीओ 1 / चमोली जिला प्रशाषन द्वारा गौचर के मेला मैदान ने नारी शक्ति के सम्मान में आयोजित नंदा गौरा महोत्सव में शिरकत करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गौचर पहुचे । मुख्यमंत्री धामी ने गौचर के हेलीपैड से मेला मैदान तक रोड शो किया । इस दौरान सीएम के स्वागत में महिलाओं ने जल कलश शोभा यात्रा निकाली । सीएम ने नौ कन्याओं का पूजन करने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर नंदा गौरा महोत्सव का शुभारंभ किया । सीएम ने कहा कि नंदा गौरा महोत्सव का आयोजन जिले में किया जा रहा है । और यह बारहवां जिला है जिसमे यह कार्यक्रम किया जा रहा है । सीएम ने कहा कि नंदा गौरा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व नारी शक्ति को सम्मान देना । सीएम ने कहा कि आज महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपनी आजीविका मजबूत कर रही है । हमारी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेकों कार्य कर रही है ।