पलटन बाज़ार, घोसी गली एवं आस पास के समस्त बाज़ारों के दुकानदारों में ख़ुशी की लेहर
शासन प्रशासन द्वारा नगर निगम, एमडीडीए, तहसील एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पलटन बाज़ार में लग रहे अवैध फड़ बाज़ार को हटाया गया जिसमे सिटी मैजिस्ट्रेट, नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं एमडीडीए के अधिकारियों द्वारा सख़्त कार्यवाही करते हुए पिछले कुछ समय से चल रहे अवैध फड़ बाज़ार को भूमाफ़ियों एवं फड़ माफियाओं से ख़ाली करवाया।
इस सराहनीय कदम से समस्त पलटन बाज़ार, घोसी गली एवं आस पास के समस्त बाज़ारों के दुकानदारों में ख़ुशी की लेहरके साथ साथ राहत की साँस ली। इस बाज़ार के संचालित होने से पलटन बाज़ार घोसी गली एवं आस पास के सभी व्यापारी काफ़ी परेशान थे उनके धंधे में काफ़ी गिरावट हो रही थी। इस अवैध फड़ बाज़ार को शासन प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से स्मस्त दुकानदार, व्यापारी, व्यापार मण्डल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, राज्यमंत्री विश्वास डावर, राजपुर विधायक ख़ज़ान दास, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, डीएम सोनिका एवं नगर निगम, शासन प्रशासन एवं समस्त अधिकारियों का ह्रदय की गहराइयों से बहुत बहुत सादुवाद एवं धन्यवाद करते हैं।