किसान सेना संगठन ने बिजली घर का किया घेराव फोन रिसीव ना करने को लेकर जेई पर भड़के किसान
– लंढौरा में किसान सेना संगठन बिजली घर पहुंचे और फ़ोन रिसीव ना करने पर जेई पर भड़के उनका आरोप है की नंगला इमरती में कई कई घंटे लाईट नहीं आने से क्षेत्र में पानी की समस्या खड़ी हो गई आलम यह है की इंसान तो क्या फशुवो को भी पानी के लिए तरसना पड़ गया है
और हमारी लाइट काटकर फेक्ट्रियों को सप्लाई की जा रही है
तो वही लंढौरा एसडीओ का कहना है अधिक भार के कारण कुछ समय के लिए रोस्टिंग की जा रही है