सितंबर में हर हाल में भाजपा को नगर निकाय चुनाव कराना ही पड़ेगा…………..सूर्यकांत धस्माना
लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी चल रही है सभी राजनितिक दल अपने-अपने मुद्दों के साथ लोगों के बीच जाकर अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भाजपा अब निकाय चुनाव को आगे नहीं बढ़ा सकती है धस्माना ने शहर की बुरी हालत होने का मुख्य कारण जनप्रतिनिधि ना होना है बताया आगे उन्होंने कहा कि शहर में ना तो पार्षद है ना ही मेयर है पुराने मेयर ही नेम प्लेट लगाकर घूम रहे हैं तो आगे उन्होंने प्रश्न करते हुए पूछा कि शहर की दुर्दशा पर कौन आवाज उठाएगी शहर के अंदर जल भराव हो रहा है नालियां चौक हो चुकी है लोग डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं आगे उन्होंने कहा कि सितंबर में हर हाल में भाजपा को चुनाव कराना ही पड़ेगा अंत में जो भाजपा चुनाव कराने से डर रही है उसे चुनाव का सामना करना ही पड़ेगा वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में इस बार नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस भाजपा को बुरी तरह शिकस्त देगी