पौड़ी जिले में बीते 6 माह में 26 सडक दुर्घटनाएं हुई और 26 दुर्घटनाओं में 26 लोगों ने अपनी जान गवा डाली
पौड़ी जिले में बढते सडक हादसो को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने में परिवन विभाग और पुलिस विभाग आलस दिखा रहा है जिले में बीते 6 माह में 26 सडक दुर्घटनाएं हुई और 26 दुर्घटनाओं में 26 लोगों ने अपनी जान गवा डाली अधिक सडक हादसे की वजह ड्रिंक एंड ड्राईव और तेज रफतार से वाहन चलाना रही लेकिन फिर भी नशेडी वाहन चालको पर पुलिस और परिवहन विभाग लगाम नही लगा पाया खानापूर्ति के लिये अब तक सिर्फ 53 चालान ही ड्रिंक एंड ड्राईव पर किये गये
जबकि पुलिस और परिवहन विभाग दोनो के पास प्रयाप्त एल्कोमीटर हैं हालांकि ओवरस्पीड पर 500 से अधिक चालान किये गये हैं जो साफ दर्शा रहा है कि पहाडों में टू वीलर और फोर विलर तेज गति से दौड रहे हैं जिससे सडक हादसो में तेजी आ रही है डीएम पौड़ी ने पुलिस और परिवहन विभाग को चालानी कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं जबकि लोक निर्माण विभाग को सडक पर क्रॉस बैरियर दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र में लगाने के निर्देश दिये हैं जिससे सडक हादसों पर लगाम लगाई जा सके।