उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनधर्म

कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

हर वर्ष सावन के महीने में बड़ी संख्या में कावड़िए उत्तराखंड पहुंचते हैं । खासकर शिवरात्रि के दिन तक कावड़ यात्री भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे कावड़ियो को लेकर सुचारू व्यवस्थाएं करना सरकार और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना रहता है । आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर कावडियो द्वारा जलाभिषेक कर ये यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हुई जिसको लेकर आईजी गढ़वाल केएस नगनयाल ने पुलिस प्रशासन को बधाई दी और सराहना की । उन्होंने कहा की
इस बार अभी तक साढ़े चार करोड़ के आस पास कावड़िए उत्तराखंड आए जिसका फाइनल आंकड़ा शाम तक सामने आएगा । उन्होंने कहा की कुछ घटनाओं को छोड़कर पूरी कावड़ यात्रा इस बार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई । हाईवे खुला रखना भी उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी सफलता है पिछले वर्षों तक जाम की स्थिति पैदा होती थी या फिर लंबे समय तक जाम रहता था और संघर्ष करके डाइवर्ट करके रूट खोलना पड़ता था जो कि इस बार देखने को नहीं मिला। वहीं पुलिस दिन रात मिलकर पूरी कर्मठता के साथ ड्यूटी में लगे रहे यही वजह है शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *