विगत 07 वर्षों से फरार चल रहा वांरटी आया दून पुलिस की गिरफ्त में
माननीय न्यायालय से प्राप्त वारंटों की शत-प्रतिशत तामीली हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में थाना स्तर पर गठित टीमों को वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र/गैर प्रान्त रवाना करते हुए उनके सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही हैं।
इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा वाद सं0 92/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विगत 07 वर्षो से फरार चल रहे एक वारंटी अभियुक्त अफाक को मुखबिर की सूचना पर उसके सहारनपुर स्थित घर से दबिश देकर दिनांक 22/08/24 को गिरफ्तार किया गया।