स्मार्ट सिटी बस के परिचालक के साथ हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
अतुल कुमार पुत्र स्व0 श्री रणजीत सिंह निवासी- परिचालक इलेक्ट्रॉनिकट स्मार्ट सिटी बस, जनपद देहरादून ने थाना डालनवाला पर प्रा0 पत्र दिया कि दिनांक 27/08/2024 की रात्रि को दो अज्ञात लड़कों द्वारा स्मार्ट सिटी इलेक्ट्रॉनिक बस सं0- UK 07 PA 4922 में बस के यात्रियों व उनके साथ मारपीट तथा गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी तथा वादी का मोबाइल फोन व नगदी लूटकर भाग गये, जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 181/2024 धारण 115 (2), 309 (4), 352, 351 (2) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये, साथ ही संदिग्धों से पूछताछ करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनांक 28/08/2024 को पुलिस टीम द्वारा घटना के 24 घण्टे के अन्दर मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले दोनो अभियुक्तों 1- गौतम मांझी पुत्र सुरेश मांझी 2- मनीष कुमार पुत्र दिलहरन को कॉन्वेंट तिराहा स्थित मजार के पास से घटना में लूटे गये मोबाइल फोन व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1- गौतम मांझी पुत्र सुरेश मांझी निवासी अंबेडकर कॉलोनी, तरला आम वाला निकट राजू डेरी, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 18 वर्ष।
2- मनीष कुमार पुत्र दिलहरन निवासी किराएदार खान भाई का मकान, विवेक विहार जाखन, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र- 21 वर्ष