उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

इण्डस टावर से RRU (रेडियो रिसिवर यूनिट) मशीन चोरी करने वाले 02 शातिर चोर आये दून पुलिस की गिरफ्त में,

 

वादी नरेश सिह पुत्र श्री बच्चन सिह निवासी नालापानी ऋषिनगर सहस्त्रधारा रोड जनपद देहरादून द्वारा थाने पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि कारगी चौक पर एक घर की छत पर स्थित टावर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इण्डस टावर की RRU मशीन चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी हेतु सुरागरसी / पतारसी करते हुए मुखबिरो को सक्रिय किया गया, साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेजो का अवलोकन करते हुए दिनांक 29-08-2024 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 1-पुनीत पुत्र बहादुर सिह निवासी म0नं0 – 265, नाईपुरा लोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश उम्र-34 वर्ष, 2-सचिन शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी गली नं0-03 नाईपुरा लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष को आईएसबीटी चौक से घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0- DL1CM-9854 (फोर्ड फीगो कार) सिल्वर रंग के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से घटना में चोरी की गई RRU (रेडियो रिसिवर यूनिट) मशीन के बारे मे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त घटना को उनके द्वारा अपने दो अन्य साथियों सुमित निवासी राजपुरा मोमन सरधाना मेरठ, जो अभियुक्त पुनीत का जीजा है तथा एक अन्य व्यक्ति जिसे सुमित अपने साथ लाया था, के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था। घटना में चोरी की गई RRU (रेडियो रिसिवर यूनिट) मशीन को अभियुक्त सुमित द्वारा अपने किसी परिचित को बेचा दिया था तथा उसके एवज में मिले रुपयों में से दोनो गिरफ्तार अभियुक्तों को 10-10 हजार रुपये दिये थे, घटना में फरार चल रहे दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- पुनीत पुत्र बहादुर सिह निवासी म0नं0 265 गली नं0- 03, नाईपुरा लोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र-34 वर्ष।
2- सचिन शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी गली नं0-03, नाईपुरा लोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *