उप जिला चिकित्सालय से एम्बुलेंस चोरी होने की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा
अनुप राई पुत्र श्री बिशन राई निवासी रसूलपुर, थाना विकासनगर, देहरादून हाल एम्बूलेंस चालक उप जिला चिकित्सालय विकासनगर ने थाने आकर एक प्रार्थना पत्र दिनांक – 02/09/2024 की सायं उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में खड़ी सरकारी एम्बूलेंस (108 सेवा) सं0 –UK07GA-102 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के संबंध में लाकर दाखिल किया गया। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा-305 (2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा घटना में शामिल अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा चोरी हुई सरकारी एम्बुलेन्स की बरामदगी हेतु कोतवाली विकासनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा आज दिनांक 03/09/2024 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त समीर खान पुत्र श्री गुलजार अली निवासी केदारवाला, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 21 वर्ष को बुलाकीवाला से चोरी की एंबुलेंस के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
समीर खान पुत्र श्री गुलजार अली निवासी केदारवाला, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 21 वर्ष,
बरामदगी :-
1-एक एम्बुलेन्स सरकारी न0 UK07GA-1023