केदारनाथ धाम में एक व्यक्ति का स्वास्थ्य हुआ खराब, एस0डी0आर0एफ ने पहुंचाया हेलीपैड
श्री केदारनाथ धाम में पुलिस चौकी श्री केदार द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि विवेकानंद अस्पताल में एक व्यक्ति का स्वास्थ्य अधिक खराब हो गया है, जिसे डॉक्टर द्वारा हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ के उप निरीक्षक भगत सिंह के नेतृत्व में विवेकानंद हॉस्पिटल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा विवेकानंद हॉस्पिटल में पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्ट्रेचर द्वारा उक्त व्यक्ति को हायर सेंटर के लिए हेलीपैड तक पहुंचाया गया।