5000/- रु0 का इनामी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में
थाना रायवाला पर दिनाँक 26/07/2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 153/23 धारा 406 भादवि, जिसमे अभियोग में नामजद अभियुक्त मोहन उर्फ मोनू पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम डोसनी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार उम्र – 36 वर्ष, जो मुकदमा उपरोक्त में वादी सुमेर सिंह के वाहन को उनसे माँग कर ले गया था तथा उसके द्वारा उक्त वाहन को वादी को वापस नहीं किया गया था, जिसमे अभियुक्त मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था तथा उसकी गिरफ्तारी हेतु पूर्व में माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया हैं, पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश दी गयी पर अभियुक्त के विगत 08- 09 वर्षों से अपने घर से भी फरार होने की जानकारी मिली, अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 5000/- ₹ का ईनाम घोषित किया गया था, अभियुक्त के संबंध में जानकारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार सर्विलांस तथा मुखबिर के माध्यम जानकारी एकत्रित की जा रही थी, इसी बीच आज दिनांक 16/09/24 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोहन उर्फ मोनू को रायवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 सदिग्ध स्कूटी सँ०- UK08AY-9655 ज्यूपीटर बरामद की गई, जिसके कागजात अभियुक्त के पास उपलब्ध नहीं थे। स्कूटी उपरोक्त को एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान कर सीज किया गया।