एक ही दुकान में दो बार चोरी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
।
कमल सोनी कॉवली रोड थाना कोतवाली नगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनॉक 16.09.2024 तथा 23.09.2024 की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी सहारनपुर चौक स्थित बीडी सिगरेट की दुकान में क्रमशः शटर तोडकर तथा छत फाडकर बीडी, सिगरेट, दिलबाग, गोल्डन, लाईटर, छिल्लर आदि धूम्रपान सम्बन्धी सामग्री चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर तत्काल मु0अ0सं0 409/24 धारा-305(ए) बी0एन0एस0 तथा मु0अ0सं0- 412/24 धारा-305(ए),331(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप थाना क्षेत्रान्तर्गत पार्क रोड के पास से चैकिंग के दौरान मुख़बिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वो नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
(1)मजदूर बीडी-59 पीस (2)फिल्टर पेपर congo कम्पनी -156 पीस (3)मजदूर बीडी बडे पैकेट-4 (4)एक बडा पैकेट लाईटर सील्ड Cocoyaya Company -(50 पीस) (5)एक बडा पैकेट खुला लाईटर Cocoyaya Company -40 पीस (6)गोल्डन तम्बाकू-15 पीस (7) ZoZo Triper कम्पनी का फिल्टर पेपर-21 बडे पीस (8) कैप्सटन रिच फ्लेवर सिगरेट-8 डिब्बी (9)क्लासिक सिगरेट-1डिब्बी (10)मार्लबोरो एडवान्स सिगरेट-3 डिब्बी (11)क्रश ट्रॉपिकल सिगरेट-3 डिब्बी (12)कैवेन्डर गोल्ड सिगरेट-22 डिब्बी (13)क्लासिक आईकॉन सिगरेट-6 डिब्बी (14)पनामा रेगुलर सिगरेट-5 डिब्बी (15)फोकस मिन्ट अप सिगरेट-2 डिब्बी (16)गोल्ड फ्लैग सिगरेट-1 डिब्बी (17)स्टेलर शिफ्ट सिगरेट-1 डिब्बी (18)दिलबाग मय मसाला -32 पैकेट (19)तीन हजार रूपये (500×6) (20)सिक्के- 35 सिक्के प्रत्येक रूपये 5 कुल कीमत-175 रूपये (21) 90 सिक्के प्रत्येक दो-दो रूपये कुल कीमत 180 रूपये (22) 90 सिक्के एक-एक रूपये के कुल-445 रूपये (23) दो बडे पैकेट कमला पसन्द पान मसाला (24)दो बन्द बडे पैकेट दिलबाग