श्रद्धालुओं का लगातार चारों धामों में दर्शन करने का सिलसिला जारी
उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथियों की घोषणा हो चुकी है देश से ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालुओं का लगातार चारों धामों में दर्शन करने का सिलसिला जारी है अगर पिछले दिनों की बात की जाए तो अब तक 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारों धामों में दर्शन किए हैं बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि विगत एक सप्ताह से यात्रा तेजी के साथ बढ़ी है उन्होंने कहां इस वर्ष मानसून अधिक होने की वजह से कई बार यात्रा बाधित हुई लेकिन अब चारों धामों की यात्रा दुरुस्त हो गई है और भारी तादात में श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार धाम यात्रा की मॉनिटरिंग करने का काम कर रहे हैं और प्रदेश सरकार के स्तर और बद्री केदार समिति की ओर से श्रद्धालुओ की यात्रा सरल और सुगम हो इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं।