लाखों के जेवरात व नगदी चुराने वाले चोरों को पुलिस ने पकड़ा
20 सितंबर की रात रामनगर के चोरपानी क्षेत्र से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चुराने वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक चोर अभी भी है फरार, फरार चोर की तलाश में पुलिस अलग अलग क्षेत्रों में दे रही है दबिश.
आपको बता दें कि 20 सितंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम रामनगर के जोशी कॉलोनी चोरपानी निवासी प्रवक्ता डॉक्टर अनुपम शुक्ला के घर का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी से लाखों रुपए के आभूषण हजारों रुपए की नगदी चोरी कर ली थी, मामले मे पुलिस द्वारा प्रवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया था शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि उक्त चोरी के मामले में आसपास लगे करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरा की पुलिस टीम द्वारा फुटेज खंगाली गई उन्होंने बताया टीम का नेतृत्व कर रहे है कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल व उनकी टीम द्वारा इस मामले में फौजी कालोनी रामनगर निवासी मौहम्मद फरमान अली व थाना नागफनी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी मौहम्मद इसरार को चौधरी कॉलोनी पूछडी से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा वाहन एवं प्रवक्ता के घर से चोरी किए गए ढाई लाख रुपए के सोने के आभूषण एवं दस हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है ,वहीं उन्होंने बताया कि मामले में अभी एक चोर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।