पिथौरागढ से फरार 02 ईनामी ठगों को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा दिल्ली से किया गया गिरफ्तार
अभियुक्त जगदीश बोरा व कमलेश बोरा द्वारा वर्ष 2019 से पिथौरागढ़ क्षेत्र के भोले-भाले व्यक्तियों को शेयर मार्केट, अलग-अलग स्कीमो में धनराशि इन्वेस्ट कर अत्यधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लगभग 40-50 व्यक्तियों से लगभग 25-30 करोड रूपये हडप लिये तथा उनके द्वारा पैसा वापस माँगने पर बताया जाता था कि उनका पैसा शेयर मार्केट में लगा है अभी बाजार बढ़ने पर मुनाफा होने पर पैसा वापस मिल जायेगा। तुम लोग अभी और अधिक धनराशि लगाओगे तो और मुनाफा हो जायेगा। कई व्यक्तियों को हल्द्वानी जनपद नैनीताल में सस्ते दाम में जमीन दिलाने के नाम पर एडवान्स में पैसा लेकर ठगी की जाती थी। उक्त दोनो भाईयों के साथ-साथ 17 व्यक्तियों का गैंग बना हुआ था, उक्त गैंग के विरूद्व जनपद पिथौरागढ में अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमें पंजीकृत है, जो अलग-अलग क्षेत्र में सक्रिय थे। उक्त गैंग के विरूद्ध पिथौरागढ के अलग-अलग थानो में कई अभियोग पंजीकृत है।गया था। एसटीएफ टीम विगत 02 वर्ष से इनको पकडने के लिए मैनुवल सूचना एकत्र कर रही थी एंव इनको पकडने के लिए कई राज्यों में लगातार दबिश दे रही थी। उक्त एकत्र की गयी मैनुवल सूचना के आधार पर टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता पायीं।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नामः- 1. जगदीश सिंह बोरा पुत्र स्व० श्री जीवन सिंह बोरा निवासी मूल गाँव गराली पो० गराली थाना जौलजीवी जिला पिथौरागढ़ व विवेकान्द कालोनी लिंक रोड कोतवाली पिथौरागढ़ हाल नि० टी-194 टॉप फलोर बलजीत नगर नियर अब्बू पार्क लाल मन्दिर थाना पटेलनगर नई दिल्ली।
2- कमलेश सिंह बोरा स्व० श्री जीवन सिंह बोरा निवासी मूल गाँव गराली पो० गराली थाना जौलजीवी जिला पिथौरागढ़ व विवेकान्द कालोनी लिंक रोड कोतवाली पिथौरागढ़ हाल नि० टी-194 टॉप फलोर बलजीत नगर नियर अब्बू पार्क लाल मन्दिर थाना पटेलनगर नई दिल्ली।