चुनाव आयोग मे कांग्रेस की शिकायत हार की आशंका: जोशी
भाजपा ने चुनाव आयोग से की गई शिकायत को कांग्रेसी हार की पहला संकेत बताया है। प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी ने तंज किया, चुनाव से पहले मशीनरी का दुरुपयोग और चुनाव बाद ईवीएम गड़बड़ी के झूठे आरोपों से जनता वाकिफ है, लिहाजा उनका मत केदारघाटी में विकास के पक्ष में एकतरफा पड़ना निश्चित है।
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का ज़बाब देते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस ने झूठ, भ्रम और बेबुनियादी आरोपों को अपनी रणनीति का अहम हिस्सा बना लिया है । यही वजह है कि इनके विचारहीन एवं मुद्दाविहीन नेता विकास कार्यों को अवरुद्ध करने एवं प्रदेश की छवि बिगड़ने के प्रयास में हमेशा लगे रहते हैं । चुनाव आयोग से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप भी उनकी इसी रणनीति का हिस्सा है। झूठ, अफवाह और षडयंत्रों में असफल होने के बाद उनको अब केदारनाथ विधानसभा में जमीनी हकीकत का अंदाजा हो गया है । सामने हार निश्चित दिखाई देने के कारण वह पूरी तरह बौखलाए हुए हैं। यही वजह है कि एक बार फिर सरकारी मशीनरी दुरुपयोग के झूठे आरोपों के साथ वे चुनाव आयोग के पास गए । उन्होंने कटाक्ष किया कि चुनाव हारने पर ये लोग ईवीएम पर भी निशाना साधेंगे। लेकिन जनता इनके ऐसे तौर तरीकों को अच्छी तरह पहचानती है और उन्हें इन चुनावों में भी करारा सबक सिखाने वाली है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने श्री केदार धाम को लेकर झूठ और भ्रम फैलाने का पाप किया है । उन्होंने पवित्र धाम ही नहीं बल्कि सैकड़ों करोड़ सनातनियों की आस्था का भी अपमान किया। अफवाह फैलाकर यात्रा अवरुद्ध करने की साजिश रची, ताकि स्थानीय लोगों की आर्थिकी प्रभावित हो। केदार धाम में हो रहे विकास कार्यों के विरुद्ध न्यायालय जाने की मंशा जाहिर की। यह सब सिर्फ राजनैतिक लाभ लेनें के लिए। लेकिन जनता, मोदी जी और धामी के साथ विकास और विरासत का संकल्प पूरा करने का मन बनाए हुए है।
साथ ही निशाना साधा कि कांग्रेस हमेशा नकारात्मक राजनैतिक करती रही है ।प्रत्येक अच्छे कदम का विरोध किया और उसे लटकाने भटकाने के प्रयास किए। जब हम कठोरतम नकल कानून लाए तो ये नकल माफियाओं के साथ खड़े होकर विरोध करते रहे। परीक्षाओं में गड़बड़ियों को लेकर सीबीआई जांच की बात कह कर, युवाओं के भविष्य को लटकाने का प्रयास किया। यही रुख उन्होंने धर्मांतरण, दंगारोधी, यूसीसी और अवैध धार्मिक अतिक्रमणों के मुद्दों कर किया। भू कानून को लेकर धामी सरकार निर्णायक रूप से आगे बढ़ रही है और कांग्रेस फिर लोगों में झूठ भ्रम फैलाने में जुटी हुई है।
उन्होंने भरोसा जताया कि केदारनाथ की जनता परम्परागत रूप से राष्ट्रवादी और सनातन विचारों की समर्थक रही है, लिहाजा रिकॉर्ड मतों से यहां कमल का खिलना तय है।