उत्तराखंडउधम सिंह नगरक्राइमदेहरादून

हनीट्रैप का मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से हनी ट्रैप से जुड़ा एक मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.. पीड़ित काशीपुर क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।

वीओ- काशीपुर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी जनरल स्टोर की दुकान है और दुकान पर 28 अगस्त 2024 को गौरी वर्मा उर्फ दमयन्ती वर्मा नाम की महिला आई और वह घबराई हुई थी। उसने उससे पीने के लिये पानी मांगा। जाते समय अपना मोबाईल नम्बर दे दिया और कहा कि अंकल जब कभी रूद्रपुर आओगे तो मेरे से मिलना मैं रूद्रपुर में ही रहती हूँ। बताया कि वह-31 अगस्त 2024 को वो रूद्रपुर अपने साथी शिक्षक को मिलने आया था। तभी उसने महिला को नम्बर पर काल किया तो महिला के द्वारा कहा गया कि मैं इन्द्रा चौक में हूँ आप इन्द्रा चौक आ जाओ। वह इन्द्रा चौक पहुंचें। वहां पर महिला मिली। पीड़ित ने बताया महिला ने उसे बताया कि कुछ ही दूरी पर अपनी भाभी का घर है,चाय पीकर जाना। भाभी का घर काशीपुर रोड बसुन्धरा कालोनी में बताया। वह घर पर जाकर बैठा ही था तो वही महिला ने अपने कपड़े उतार लिये और चाकू के नौक पर उसके भी कपड़े उतारने के लिये मजबूर किया। पीड़ित के मुताबिक तभी तीन व्यक्ति आये और मारपीट शुरू कर दी। दोनों में से एक ने अपने को हाईकोर्ट का वकील और दूसरे ने अपने आप को बिलासपुर क्षेत्र का प्रधान बताया। बाद में तीसरा व्यक्ति आया उसने अपने आप को एन्टी हयूमन पुलिस क्राईम से बताया। आरोप है कि उसे बन्धक बना लिया और उसके पास जो भी समान मोबाईल पैसा, एटीएम कार्ड आदि छीन लिया। उससे अलग अलग ट्रांजेक्शनों के माध्यम से 3 लाख 65 हजार रूपये ले लिए। पीड़ित के मुताबिक उससे अभी भी रुपयों की मांग की जा रही है। पुलिस में शिकायत करने पर विडियो वायरल करने और घर में घुसकर परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *