उत्तराखंडखेलदेहरादून

विजेता टीम ने एसएसपी देहरादून से शिष्टाचार भेंट कर प्रदान की विजेता ट्राफी

40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में आयोजित 22 वीं प्रादेशिक/अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न जनपदों/वाहिनी की कुल 18 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रतियोगिता में हे0कां0 ना0पु0 पकंज कुमार के नेतृत्व में स्वर्णिम प्रदर्शन दोहराते हुए जनपद देहरादून की वॉलीवाल टीम द्वारा फाइनल मैच में जनपद हरिद्वार की टीम को 03-02 हराकर चल बैजयन्ती ट्रॉफी पर लगातार 11 वीं बार कब्जा किया।

विजेता टीम द्वारा आज दिनांक: 16-12-24 को पुलिस कार्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पूरी टीम के स्वर्णिम प्रर्दशन पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना की, साथ ही टीम के सभी सदस्यों को कडी मेहनत कर भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वर्णिम प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

01: टीम मैनेजर: अ0उ0नि0 विजय चौधरी
02: कां0 1581 ना0पु0 निशान्त वर्मा (टीम कोच)
03: टीम कैप्टन : हे0कां0 294 ना0पु0 पकंज कुमार
04: हे0कां0 94 स0पु0 हिमांशु
05: कां0 314 स0पु0 प्रशांत कुमार
06: कां0 121 स0पु0 विकास कुमार
07: कां0 126 स0पु0 अमित कुमार
08: कां0 455 ना0पु0 यशपाल पवांर
09: कां0 1455 ना0पु0 मनीष तोमर
10: कां0 690 ना0पु0 विक्रांत सालार
11: कां0 449 ना0पु0 मोहित राठी
12: कां0 281 ना0पु0 भारतवीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *