कोतवाली पुलिस में 156 पव्वे देशी शराब के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
आपको बता दे की वर्तमान में निकाय चुनाव के दौरान नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए रामनगर कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कोतवाली पुलिस अभी तक कई नशे के सौदागरों को जेल भेज चुकी है कोतवाली पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए दो अलग-अलग मामलों में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कि है। कोतवाली के वरिष्ठ निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि अभियुक्त नरेश निवासी मोहल्ला गूलरघटटी को शिवलालपुर पांडे जाते हुए 52 पव्वे एवं मोहल्ला मोती महल निवासी विष्णु अग्रवाल एवं खीमानंद शर्मा निवासी जोशी कॉलोनी चोरपानी को बाइक पर 104 पव्वे देशी शराब के साथ पाटकोट मार्ग पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि पुलिस का नशे के खिलाफ या अभियान जारी रहेगा।