उत्तराखंडक्राइमदेहरादूनरामनगर

ग्राम कारगिल पटरानी में एक बुजुर्ग महिला एवं एक व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद इलाके में मचा हड़कंप

आपको बता दें कि रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कारगिल पटरानी में एक बुजुर्ग महिला एवं एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलने के सीओ नितिन लोहनी एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों शवो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया वही बताया जा रहा है कि मृतक महिला एवं व्यक्ति का पिछले करीब 5 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था फिलहाल घटना के बाद जहां एक और इस क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है तो वही पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। वही आपको बता दें कि महिला का शव उसके घर से कुछ दूरी स्थित जंगल में झाड़ियो में बरामद हुआ है तो वही मृतक व्यक्ति ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली फिलहाल मामला संदिग्ध बताया जा रहा है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम कारगिल पटरानी निवासी 55 वर्षीय वीना का शव घर से कुछ ही दूरी पर स्थित जंगल में झाड़ियो से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है जबकि इसी गांव में रहने वाले 42 वर्षीय सुरेश का शव उसके घर से ही बरामद हुआ है उन्होंने बताया कि जहां एक और महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है तो वहीं मृतक सुरेश द्वारा अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है उन्होंने बताया कि मृतक महिला वीना एवं मृतक सुरेश बुधवार की रात रामनगर स्थित रानीखेत रोड पर एक होटल में रुके थे जहां इन दोनों के बीच संभवतः किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों शवो का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा वही यह भी बताया जा रहा है कि मृतक महिला एवं पुरुष के बीच पिछले करीब 5 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था मृतक व्यक्ति की पत्नी की कुछ वर्ष पहले मृत्यु होती है तो वही यह भी बताया जा रहा है कि मृतक सुरेश मृतक महिला का तीसरा पति है। कोतवाल ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है तथा जिस होटल में यह दोनों रुके थे वहां के भी कर्मचारी से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *