शातिर अंतरराज्यीय मोबाइल चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में
कोतवाली नगर पर वादिनी स्पर्शी द्वारा लिखित तहरीर दी गई की पलटन बाजार में शॉपिंग के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से सिल्वर कलर का आईफोन एप्पल कंपनी का चोरी कर लिया है। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 56/2025, धारा-303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर कोतवाली नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्ध व्यक्ति के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनांक 12/02/2025 को घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त तफज्जुल को पुलिस द्वारा बारात घर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से उक्त अभियोग में चोरी गए आई फोन एप्पल के साथ चोरी के कुल 20 एंड्राइड एवं आईफोन मोबाइल बरामद हुए।
पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह भीड़- भाड़ वाले स्थानों से मौका देखकर मोबाइल फोनों की चोरी करता है, बरामद मोबाइल फोनों को उसके द्वारा देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार एवं नजीबाबाद आदि शहरों में भीड़ भाड़ वाले स्थानों से चोरी किया था। चोरी किये गए मोबाइलों को अभियुक्त सस्ते दामों में राह चलते व्यक्तियों को बेच देता है, तथा जो मोबाइल नहीं बिकते थे उन्हें वह झारखंड के रहने वाले अपने साथी सोनू को बेच देता है, जो उन्हें बंगाल तथा दिल्ली आदि शहरों में जाकर बेचता है।