एक बोलेरो वाहन चालक ने उतारा एक 12 वर्षीय किशोरी को मौत के घाट
रामनगर में नेशनल हाईवे 309 रामनगर काशीपुर मार्ग पर एक 12 वर्षीय किशोरी को अज्ञात बोलेरो वाहन के चालक ने टक्कर मार कर मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद वाहन चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया जिसे कुछ दूरी पर पुलिस ने पड़कर अपनी हिरासत में ले लिया घटना के बाद मृतक बालिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ग्राम टांडा निवासी त्रिलोक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी 12 वर्षीय पुत्री साक्षी आज दोपहर अपने दादा के साथ दवाई लेने के लिए पीरूमदारा जाने के लिए टांडा चौराहे पर टेंपो का इंतजार कर रही थी इसी बीच एक अज्ञात बोलेरो वाहन के चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चला कर उसकी पुत्री को टक्कर मार दी और वाहन सहित मौके से फरार हो गया दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बालिका साक्षी को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही जानकारी मिलने के बाद दुर्घटना में शामिल वाहन एवं उसके चालक को पीरुमदारा चौकी पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।