उत्तराखंडक्राइमदेहरादूनरामनगर

कोतवाली पुलिस ने 5 साल से फरार 5000 के इनामी अपराधी को हरियाणा से दबोचा

 

कोतवाली पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 5 साल से फरार वारंटी आरोपी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन मामलों में दोषी है फिर भी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था वही आज पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे 5000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है धोखाधड़ी के इस आरोपी की तलाश लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे हरियाणा के पानीपत से धर दबोचा है। वही धोखाधड़ी के मामले के आरोपी साकिर हुसैन जो कि पहले रामनगर के ग्राम पूछड़ी का निवासी था वर्तमान में हरियाणा के पानीपत में दत्ता कॉलोनी, असंत रोड में रह रहा था। पुलिस ने जब उसकी लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह वहाँ छिपकर रह रहा है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पर धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज था और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था जिसके खिलाफ एनआई एक्ट से संबंधित तीन मामलों में भी न्यायालय द्वारा दोष सिद्ध किया जा चुका था। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर उच्च न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *