धस्माना ने साधा बीजेपी पर निशाना
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि त्योहारों और धार्मिक यात्राओं के नाम पर नफरत फैलाना भाजपा का राष्ट्रीय एजेंडा है धस्माना ने कहा कि चाहे महाकुंभ मेला हो या होली और जुमे की नमाज या आगामी चारधाम यात्रा, सभी मौकों पर भाजपा इनके बहाने अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज को निशाना बनाकर देश और प्रदेश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करती है यह भाजपा का राष्ट्रीय एजेंडा है उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारी, महंगाई और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाती है धस्माना ने राज्य सरकार से चारधाम यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की है उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म, जाति या प्रांत का व्यक्ति हो, अगर वह कोई गलत काम करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है ऐसे में इस तरह के बयान माहौल को खराब कर सकते हैं।