हरीश रावत ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी लंबे समय से संघर्षरत हैं और वे शुरू से ही उनके समर्थन में हैं। रावत ने सरकार पर OPS लागू करने का दबाव डालते हुए इसे कर्मचारियों के हित में जरूरी बताया।
वहीं, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने हरीश रावत पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अब केवल राजनीति कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर रावत वाकई OPS के पक्ष में थे, तो 2004 के बाद जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और वे खुद सांसद और मंत्री थे, तब इसे लागू क्यों नहीं किया गया?
OPS को लेकर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जहां कांग्रेस इसे कर्मचारियों के हक का मुद्दा बता रही है, वहीं भाजपा इसे महज सियासी स्टंट करार दे रही है।