उत्तराखंडदेहरादून

निजी स्कूलों एवं किताब विक्रेताओं पर कार्यवाई के लिये एनएपीएसआर ने जताया जिलाधिकारी का आभार|

निजी स्कूलों में महंगी होती शिक्षा व उनकी मनमानियों एवं किताब विक्रेताओं द्वारा महंगे दामों व नकली किताबों व उनकी मनमानियों के खिलाफ जिलाधिकारी देहरादून द्वारा विगत दिनों की गई कार्यवाई पर अभिभावकों मे संतोष एवं खुशी की लहर है जिसका आभार व्यक्त करने के लिए आज एनएपीएसआर का एक प्रतिनिधि मंडल ने संस्था के अध्यक्ष आरिफ खान की अध्यक्षता मे शिष्टाचार भेंट कर जिलाधिकारी देहरादून का अभिभावकों की ओर से आभार व्यक्त किया साथ ही अन्य किताब विक्रेताओं एवं निजी स्कूलों की मनमानियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग भी करी है जिस पर जिलाधिकारी ने लिखित शिकायत मिलने पर स्कूलों पर कार्यवाई का आश्वासन दिया है । प्रतिनिधिमंडल मे संस्था के पूर्व मंडल प्रभारी दीपक मलिक,सरदार गुरजेंद्र सिंह, एडवोकेट अरुण खन्ना,परमजीत सिंह,सुधीर कपूर एवं शांति प्रसाद जखमोला शामिल रहे ।*

 

*भवदीय : – आरिफ खान (राष्ट्रीय अध्यक्ष)*

*नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) – 7830548108*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *