सोशल मीडिया पर एक मछली बाजार का फोटो कई दिनों से लोगों को कर रहा इमोशनल
सोशल मीडिया पर एक मछली बाजार का फोटो कई दिनों से लोगों को इमोशनल कर रहा है. वीडियो व फोटो देखकर लोगों की आंखें भर जा रही हैं. वायरल वीडियो (viral video)फोटो में एक लड़का मछली खरीदते नज़र आ रहा है. उसने मुंह पर रूमाल बांध रखा है. आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है और टोपी लगा रखी है. मछली बेचने वाली महिला लड़के को मछली दिखा रही है और उसके हिसाब से मछली पैक भी कर रही है. इसी दौरान महिला अचानक उठती है और लड़के की टोपी और रुमाल हटा देती है. और इसके बाद दोनों हंस पड़ते हैं. गले मिलते हैं और महिला की आंखों में आंसू आ जाते हैं. जाहिर है, खुशी के आंसू.
ये भी पढ़े
स्वास्थ सचिव पहुंचे पौड़ी किया स्वास्थ्य केंद्र का निरक्षण
अब बताते हैं वो कहानी जो वहा पर चल रही है. इस कहानी के सही होने की पुष्टि तो हम नहीं करते, लेकिन कहानी अच्छी है. उडुपी स्थित कंडापुरा इलाके में है गंगोली मार्केट. यहीं ये महिला मछलियां बेचती हैं. इनका बेटा रोहित तीन साल बाद दुबई से लौटा था. लौटा तो सरप्राइज देने मां की दुकान पहुंच गया. चेहरा छुपाकर मां से खरीदारी करने लगा. लेकिन मां उसकी किसी हरकत या आवाज़ से उसे पहचान लेती हैं और गले लगा लेती हैं. अब यही रिएक्शन सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रहा है.इसको कहते है मां का दिल की बेटे को बंद चेहरे में भी पहचान लेती है