उत्तराखंडदेहरादूनवन निगम

वन निगम की अहम बैठक देखे क्या रहा खास

_उत्तराखंड वन विकास निगम के कार्यालय में एक अहम बैठक हुई. बैठक में विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु समेत तमाम बड़े अधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न कर्मचारी संगठनों की मांगों को लेकर विचार किया गया. साथ ही कर्मचारियों की मांगों पर हर संभव प्रयास कर उन्हें पूरा करने की बात भी कही गई. इसके अलावा अवैध पेड़ों के कटान मामले पर बैठक में एसआईटी जांच कराने कराने का निर्णय भी लिया गया।

उत्तराखंड वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश में पिछले दिनों अवैध रूप से पेड़ काटे जाने और गड़बड़ी के कुछ मामले सामने आए हैं. इनमें लालकुआं डिपो में हुई गड़बड़ी मामले पर जहां पुलिस की ओर से एसआईटी जांच कराए जाने का फैसला लिया गया है तो वहीं पुरोला और चकराता में अवैध रूप से पेड़ काटे जाने पर विभागीय एसआई (SIT) की जांच करने के आदेश दिए गए हैं.

दरअसल, लालकुआं डिपो में लकड़ी की नीलामी घोटाले के मामले में पूर्व में चार कर्मचारी निलंबित किए जाने के आदेश दिए गए थे. साथ ही लालकुआं कोतवाली में भी मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जानकारी के मुताबिक, लालकुआं डिपो में नीलामी की लकड़ी की बिक्री में ठेकेदार और कर्मचारियों की मिलीभगत से धांधली को अंजाम दिया गया. जिसके तहत करीब 9 लाख रुपए की धांधली का मामला सामने आया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *