स्मार्ट सिटी के कार्यो ने पकड़ी रफ़्तार
राजधानी देहरादून की अगर बात करें तो मानसून के बाद अब फिर से धीरे-धीरे स्मार्ट सिटी के कार्यो ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर ली है इसी कड़ी में देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका मीणा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में लगातार गति देने की कोशिश की जा रही है
नगर निगम चलायेगा सड़को को गड्ढा मुक्त करने का अभियान।
एवं हर कार्य की मॉनीटरिंग भी की जा रही है उन्होंने बताया कि जो बचे हुए काम है मुख्यतः सड़कों के काम जैसे ई सी रोड एवं परेड ग्राउंड के आसपास की रोड पर अभी काम चल रहा है इसके बाद चकराता रोड और हरिद्वार रोड पर काम चलना शुरू होगा हमारी कोशिश रहेगी कि इसको नवंबर के माह तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए जिलाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश भी जारी दे दिए गए हैं समय रहते जल्द से जल्द सड़कों के काम को पूरा कर लिया जाए।