एसेंट कार में 10 पेटी देशी शराब की तस्करी करते 02 अभियुक्त गिरफ्तार
ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में दौराने चेकिंग
1-लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से दो अभियुक्तों नौशाद अली पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सरकड़ा चक्राजमल थाना धामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी पटेल नगर देहरादून एवम साहब सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नारायणपुर शाहपुर खादर थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रिस्पना पुल के पास राजीव नगर देहरादून को हुंडई एक्सेंट कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TB2610 में कुल 10 पेटी देशी शराब जाफरान की तस्करी करते किया गिरफ़्तार
2- आवास विकास कॉलोनी के पास से एक अभियुक्त विष्णु पांडे पुत्र जगराम पांडे निवासी गली नंबर 10 स्टर्डिया कॉलोनी वीरभद्र रोड ऋषिकेश को कुल 77 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया है|
सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल, चौकी प्रभारी IDPL
2-कांटेबल युवराज
3-कांस्टेबल रविन्द्र पाल
4-कॉन्स्टेबल विकास
5-कांस्टेबल वीर सिंह