उत्तराखंडउधम सिंह नगरदेहरादूनस्वास्थ्य

स्वास्थ्य केंद्र में शाम होते ही छलकते है जाम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को जरा इस स्वास्थ्य केंद्र की ओर भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि उधम सिंह नगर के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शाम होते ही जाम छलकने शुरू हो जाते है, यह बात इसलिए कहीं जा रही है, क्योंकि कुछ कर्मचारियों ने बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शराब पीने का अड्डा बना रखा है। जिससे आप खुद ही समझ गए होंगे की शराब के नशे में रहने वाले कर्मचारी कैसे स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों का उपचार करते होंगे। बता दे कि बाजपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों खूब चर्चाओं में बना हुआ है, चाहे चिकित्सकों की लापरवाही हो या फिर कर्मचारियों की लापरवाही,अब इसमें शाम ढलते ही जाम से जाम भी टकराए जानें लगे हैं,जी हां तस्वीरें खुद अपनी कहानी बयां कर स्वास्थ महकमे की जुगली कर रही हैं।

अब ऐसे में लेकिन परेशान जनता को ही होना पड़ रहा है। जो तस्वीर आपको दिखाई जा रही हैं वह कोई बनावटी नहीं बल्कि स्वास्थ्य केंद्र की हकीकत को सामने लाने के लिए काफी है, जिससे साफ प्रतीत होता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले कुछ कर्मचारी नशे की हालत में रहकर स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों का उपचार करते हैं। ऐसे में लोगों को बेहतर उपचार कैसे मिल पाएगा इसकी उम्मीद भी उन कर्मचारियों से नहीं की जा सकती है। वही आपको बता दें कि निजी अस्पतालों का निरीक्षण करने और छोटी छोटी कमियों को दिखाकर कार्यवाही करने की बात करने वाले अधिकारी अपने ही स्वास्थ्य केंद्र का सही से रखरखाव और कर्मचारियों पर निगरानी भी नहीं रख पा रहे हैं। जिससे साफ प्रतीत होता है कि ऐसे अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों से कोई सरोकार नहीं है। वही इस मामले में बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि उन्हें भी इस तरह की शिकायते प्राप्त हुई थी, जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया जायेगा और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *