उत्तराखंडउधम सिंह नगरराजनीति

उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत का काशीपुर भाजपा ने किया जोरदार स्वागत

 

रिपोर्ट… एफ यू खान

लोकेशन…’काशीपुर

: भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा यहां एसआरएस मॉल में उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत का वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा के साथ मिलकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अपने संबोधन में कैलाश पंत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है। पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि हैं। वे कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर ही यहां आते हैं और स्वागत से अभिभूत हैं।

उच्च न्यायालय के सी0बी0आई0 जांच के आदेश ने राज्य सरकार के ‘‘जीरो करप्शन माडल’’ की सामने ला दी हकीकत

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की अच्छी सोच से हम कार्य करते हैं और सत्ता में आते हैं। एक सवाल का जवाब देते हुए श्री पंत ने कहा कि एक चुनाव के बाद कार्यकर्ता अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाते हैं। यही वजह है कि भाजपा हमेशा बूथ लेबल पर मजबूत रहती है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से जीत कर एक बार फिर केन्द्रीय सत्ता पर काबिज होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *