दाता के दरबार में चोरी,सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब धार्मिक स्थलों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं काशीपुर के मानपुर रोड पर स्थित गुरुद्वारे में जहां चोरों ने गुरुद्वारे में रखे गुल्लक पर ही अपना हाथ साफ़ कर दिया, चोरों ने किस तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया वहां लगे कैमरो में पूरी घटना कैद हो गई जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सतपाल महाराज का छत्तीसगढ़ पहुंचने पर हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से चोर गुरुद्वारे के अंदर घुसते हैं और गुरुद्वारे में रखे गुल्लक को उठाकर गेट से बाहर ले आते है। इतना ही नहीं इन चोरों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि पहले गुरुद्वारे के अंदर घुस गए और गुरुद्वारे के गुल्लक को उठाकर रोड पर ही उसे तोड़फोड़ कर उसमें से पैसे निकाल कर गुल्लक को सड़क पर ही छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया गया जिसके बाद अब पुलिस चोरों की तलाश में जुड़ गई है।