पूर्व विधायक बोले उत्तराखंड में नौकर शाही हावी
उत्तराखंड के पूर्व विधायक अब धीरे-धीरे एक मंच पर आने लगे हैं क्योंकि उत्तराखंड में पूर्व विधायकों ने एक संगठन खड़ा किया है और उन्होंने आज देहरादून में प्रेस वार्ता करते हुए सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं तो वहीं कई बिंदुओं पर उन्होंने सरकार से कार्य करने की भी बात कही है
अवैध चरस के साथ हरियाणा निवासी तस्कर को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार.
उनका कहना था कि उत्तराखंड के अंदर जो भी अधिकारी रिटायर होते हैं उनको दोबारा से वही पर नियुक्ति दी जाती है इसलिए उत्तराखंड में कोई भी अधिकारी रिटायर ही नहीं होता इस पर सरकार को सोचना होगा कि इन अधिकारों को रिटायर कर अन्य युवा वर्ग को मौका दिया जाए इसके साथ उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंदर आज तक भी चकबंदी नहीं की गई है जिसके कारण उत्तराखंड के पहाड़ों से लगातार पलायन हो रहा है यदि यहां पर चकबंदी की जाए तो इस पलायन को रोका जा सकता है वहीं उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव से मिलकर कहीं बिंदुओं पर बात की है और उनसे कहा है कि इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंदर नौकरशाही इतनी हावी है की पूर्व विधायकों का सम्मान तक नहीं करती है