महामहिम राष्ट्रपति के आने से उत्तराखंड का धार्मिक क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में प्रचार प्रसार बड़ी तेजी से होगा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के निधन के मौके पर वह उनकी स्मृति में व्याख्यान माला की कार्यक्रम में दिल्ली पहुंचे थे, इसके साथ ही वो प्रदेश प्रभारी से भी औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे। इसके साथ ही महामहीम राष्टृपति के दौरे को लेकर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि पहली बार 23 सालों में राज्य की स्थापना दिवस के मौके पर किसी महामहिम राष्ट्रपति का पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के आने से उत्तराखंड का धार्मिक क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में प्रचार प्रसार बड़ी तेजी से होगा।
वहीं दूसरी ओर उन्होंने केदारनाथ में राहुल गांधी के दौरे पर मोदी मोदी के नारे को लेकर और साथ ही पूर्व में त्रिवेणी जी के साथ हुई घटना को लेकर कहा कि लोगों की नाराजगी रहती है लेकिन जानबूझकर ऐसा नहीं किया जाता । उन्होंने आगे कहा कि चीज संभालने पर संभल जाती है वही चाहे त्रिवेंद्र जी हो या राहुल गांधी दोनों ही शिव भक्त हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी बातें की सनातन का नारा लगाने के लिए इस वक्त खुद राहुल गांधी केदारनाथ पहुंचे हैं।
वहीं राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म वालों का समर्थन करने वालों का पूर्ण समर्थन करते हैं। पुराने आगे कहा कि कल तक सनातन धर्म को न मानने वाले आज सनातन को मानते हुए भोले भोले बाबा की भक्ति कर रहे हैं यह अच्छी बात है