उत्तराखंडउधम सिंह नगरदेहरादून

कर्णप्रयाग नैनीसेंण मोटरमार्ग विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ खस्ताहाल

कर्णप्रयाग नैनीसेंण मोटरमार्ग विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण खस्ताहाल बना हुआ है । जिसको लेकर कपीरी पट्टी के लोगो ने आज गौचर में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और जल्द सड़क के मरम्मत की मांग की । अधिशाषी अभियंता ने कहा कि जनता की शिकायत पर सडक को ठीक कर लिया जायेगा ।
बीओ 1 / प्रदेश सरकार द्वारा सड़को की मरम्मत को लेकर अधिकारियों को आदेश भले ही आदेश दे दिए है लेकिन विभागीय अधिकारियों है कि सरकार के आदेशों का पालन नही कर रह रहे है नतीजन जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मामला कर्णप्रयग विधनसभा के अन्तर्गत कर्णप्रयग नैनिसेंण मोटरमार्ग का है । यह सड़क कई स्थानों पर जनलेवा बनी हुई है । जिसको लेकर आज क्षेत्रीय जनता ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और जल्द ही सड़को को गड्ढा मुक्त करने की मांग की । ग्रामीणों का कहना है कि सड़क कई स्थानों पर जनलेवा बनी है लेकिन अधिकारी ऑफिसों में ही कुंडली मार कर बैठे हुए है । ग्रामीणो का कहना है कि जल्द मांग पूरी नही हुई तो क्षेत्रीय जनता आन्दोलन करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *