नगर निगम का कार्यकाल 2 दिसंबर को हो जाएगा समाप्त
हल्द्वानी नगर निगम का कार्यकाल 2 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में नगर निगम के मेयर लगातार विकास कार्यों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। नगर निगम के मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला का कहना है की नगर निगम रोजमर्रा के विकास कार्यों के अलावा नैनीताल रोड में अलग-अलग स्थान पर 25 आधुनिक शौचालय तैयार कर रहा है इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था की जा रही है साथ ही शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य भी तेजी के साथ युद्ध स्तर पर चल रहा है उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है की कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी को स्मार्ट सिटी बनाया जाए।