बेटे ने मां के सर पर डंडा मार कर उतारा मौत के घाट,
आपको बता दें कि मां ने बेटे आकाश को नौकरी ढूंढने को कहा तो बेटा झगड़ा पड़ा बात इतनी बढ़ गई कि बेटे आकाश ने गुस्से में आकर मां के सिर पर डंडे से वार कर दिया इससे महिला की मौत मौके पर ही मौत हो गई और और बेटा आरोपित आकाश रात भर मां के शव के साथ घर में ही रहा, सुबह एक ग्रामीण महिला के घर दूध लेने घर पहुंचा, तब घटना का पता चला,
मामला टिहरी जिले के चंबा थाना क्षेत्र स्वाडी गांव का है जहां पर गांव के एक युवक आकाश ने अपनी मां कमलेश देवी की हत्या कर दी गाव के ग्राम प्रहरी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कमलेश देवी का शव घर के बाहर पड़ा मिला औऱ घर में मृतक का बेटा आकाश भी था आकाश ने पुलिस को बताया कि वह कोई काम नहीं करता था इस बात को लेकर मां ने रात को 11 बजे बेटे को नौकरी करने के लिए बार बार बोलती थी जिसको लेकर झगड़ा हो गया इसी दौरान उसने गुस्से में आकर मां के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई,
चंबा पुलिस थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि हत्या आरोपित आकाश को गिरफ्तार कर लिया है महिला का घर गांव से थोड़ा हटकर किनारे पर है जिस कारण ग्रामीणों को रात की घटना का पता नहीं चल पाया जब सुबह एक ग्रामीण मृतक महिला के घर दूध लेने के लिए पहुंचा तब घटना का पता चला, मृतक महिला का पति रविंद्र प्रसाद देहरादून में कपड़े की दुकान में नौकरी करता हैं जबकि बेटी की शादी हो चुकी है,