ब्लाइंड मर्डर केस में 5 दिनों की कड़ी मेहनत से हत्यारे की गर्दन तक पहुंची हरिद्वार पुलिस
ब्लाइंड मर्डर केस में 5 दिनों की कड़ी मेहनत से हत्यारे की गर्दन तक पहुंची हरिद्वार पुलिस सुनसान जंगल में अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे जनपद में मची थी सनसनी एंकर,आपको बता दे बीते दिनों चण्डीदेवी पैदल मार्ग से सटे जंगल में करीब 30-32 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। घटनास्थल पर मृतका के पहने कपड़ों एवं अन्य जूतियों के अलावा एक खून से सना चाकू,एंव एक पैन के अलावा कोई अन्य साक्ष्य नहीं मिला था। अज्ञात शव की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति गंभीर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी स्वतंत्र सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, फॉरेंसिक टीम व अन्य ऑफिसर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हर मौजूद तथ्य का बारीकी से निरीक्षण कर घटना के जल्द खुलासे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए टीमें गठित की। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक महिला के साथ एक व्यक्ति जाते हुए दिखाई दिया लगातार प्रयास के बाद संदीप व्यक्ति की पहचान अजय निवासी बदायूं के रूप में हुई चौतार का प्रयासों के बीच पुलिस टीम ने संदीप व्यक्ति को मुखबिर की सूचना पर थाना सिडकुल क्षेत्र का रोशनाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में आरोपी अजय ने बताया कि सिड़कुल क्षेत्र में दोस्ती होने पर अभियुक्त अजय ने गैर समुदाय की युवती को बदायूं ले जाकर उससे शादी कर ली थी लेकिन कुछ दिन बाद ही मृतका रिश्तेदारी में जाने का बहाना बनाकर गायब हो गई। तभी से अभियुकत अजय अपनी पत्नी को लगातार तलाश रहा था। रोजगार के लिए वापस हरिद्वार लौटे अजय को जब उसके दोस्तों से पता चला की उसकी पत्नी यहीं हरिद्वार में किसी लड़के के साथ रह रही है तो उसने अपनी पत्नी को तलाशकर पुनः साथ रहने के लिए मनाया और अपने साथ किराये के कमरे में ले गया लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगडा होने लगा। इस पर अजय ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया। और अपनी पत्नी को मंदिर घूमने के बहाने हरिद्वार लाया लेकिन सुनसान जगह न मिलने के चलते अजय उसे हर की पौड़ी से होते हुए पैदल-पैदल चंडी देवी मंदिर के लिए लेकर आ गया। रास्ते में मनमाफिक जगह दिखने पर अभियुक्त थक जाने का बहाना बनाकर बैठने के बहाने अपनी पत्नी को जंगल के सुनसान इलाके में ले गया।
और अजय ने मृतका के ऊपर बैठकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी