लोक सभा चुनाव से पहले बनवा ले अपना वोट
2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं इसको लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारी द्वारा चुनाव सूची पुनः निरीक्षण को लेकर कार्य शुरू किया जा रहा है आज राजधानी देहरादून में भी जिलाधिकारी डॉक्टर सोनिका के द्वारा वोटर लिस्ट निरीक्षण वाहन को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि क्योंकि 2024 में चुनाव होने हैं इसी को लेकर मतदाता सूची में जो लोग अपना नाम दर्ज करना चाहते हैं या उनको कोई बदलाव करना है इसके लिए बाकायदा सभी बीएलओ को आदेश दे दिए गए हैं कि वह लोग बूथ पर बैठकर सभी मतदाताओं की वोटर लिस्ट की पुर्ननिरीक्षण करें और मतदाताओं के नए वोट बनाने के लिए कार्य करें वहीं दूसरी ओर सभी बीएलओ निरीक्षण के लिए घरों पर भी जाएंगे वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि जो भी बी एल ओ मौके पर नहीं उपस्थित पाया गया उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी इसके लिए बाकायदा मॉनिटरिंग की जा रही है की बी एल ओ अपनी ड्यूटी से नदारत तो नहीं है।