उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद में की जा रही सघन चेकिंग के असर

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग हेतु चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत दिनांक 03-04/12/23 की देर रात्रि कोतवाली पुलिस द्वारा घंटाघर पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बिना नंबर प्लेट के पल्सर मोटरसाइकिल चालक को रोका गया, गाड़ी पर नंबर प्लेट न होने के कारण संदिग्ध प्रतीत होने पर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गईं तो अभियुक्त के पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर बरामद हुआ, जिसको रखने का कारण पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया की वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए पैसो की जरूरत होने के कारण उसके द्वारा सुनसान स्थानों पर किसी व्यक्ति से मोबाइल, पर्स आदि लूटने के इरादे से उक्त तमंचे को अपने पास रखा था। अवैध तमंचा बरामदगी पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली नगर पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *