क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
उत्तराखंड सचिवालय संघ की ओर से राजधानी देहरादून में डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के जरिए कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा संदेश देने का प्रयास किया गया है। जब कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे तो वह अपने कार्य को बेहतर और दुगनी ऊर्जा के साथ कर पाएंगे। इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है कि जितने भी खिलाड़ी हैं उन्होंने अपने नाम के स्थान पर अपनी माता का नाम अपनी जर्सी पर लिखवाया है यानी मातृशक्ति को सम्मान देने का भी एक बड़ा प्रयास सचिवालय संघ की ओर से किया गया है। डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग यानी कि डीपीएल के logo में उत्तराखंड की पक्षी मोनाल का चित्र अंकित किया गया है।