मशाल यात्रा में सभी ने ली शपथ, सड़क पर बेवजह मौत से बेहतर हेलमेट पहनना स्वीकार करुंगा।
*यातायात पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा के संबंध में हेलमेट मैन, श्री राघवेन्द्र कुमार ने लोगों को किया जागरूक*
सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में हेलमेट के प्रति जागरुक किये जाने के उद्देश्य से जनपद में चलाये जा रहे 02 दिवसीय अभियान में *दिनांक 19/12/2023* को हेलमेट मैन ऑफ इण्डिया श्री राघवेन्द्र कुमार द्वारा यातायात पुलिस के साथ *ग्राफिक एरा एवं सेन्ट्रियो मॉल* में हेलमेट के प्रति एवम् सड़क सुरक्षा / दुर्घटना के संबंध में जागरुकता कार्यक्रम किये गये | उपस्थित सभी आमजन को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रुप से पहनने तथा उसकी उपयोगिता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी है ।
उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य बिना हेलमेट वाहन चलाने के कारण अकारण होने वाली मृत्यु को रोकना तथा उसके प्रति जागरुक करना है । उक्त जागरुकता कार्यक्रम सांय 17.30 बजे से गांधी पार्क से घण्टाघर से दर्शनलाल चौक से ओरियण्ट चौक से कनक चौक से गांधी पार्क तक *मशाल यात्रा* निकाली गयी जिसमें *श्री सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून एवं निरीक्षक यातायात के साथ लगभग 100 पुलिस कर्मियों उपस्थित रहे ।*