परिवहन निगम को मिली नई वॉल्वो
उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. इसी बीच परिवहन निगम को पांच नई वोल्वो बसें प्राप्त हो चुकी है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन ने बताया की निगम को 5 वॉल्वो बसे मिल गई है.और जल्द ही 7 अन्य वॉल्वो भी 15 दिनों के भीतर मिल जाएगी। उन्होंने बताया की नई वोल्वो बसें आने के बाद अनुबंध खत्म हुई पुरानी वॉल्वो बसों को बदला जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की ओर से पहाड़ी क्षेत्रों में यातायात को और सुगम बनाने के लिए 130 पहाड़ी बसों के ऑर्डर दिए गए हैं. संभावना है कि 15 जुलाई से पहले यह बसें भी प्राप्त होनी शुरू हो जाएगी।