नेट व नीट की परीक्षा लीक होने पर युवा कांग्रेस ने आज पौड़ी में केंद्र सरकार का पुतला किया दहन
नेट व नीट की परीक्षा लीक होने पर युवा कांग्रेस ने आज पौड़ी में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि पिछले लंबे समय से देखा जा रहा है की प्रदेश सहित देश में कोई भी परीक्षा अब सुरक्षित नहीं है। परीक्षा होने से पहले ही परीक्षा पेपर लीक हो जा रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण बीते दिनों हुए नेट व नीट के पेपर है उन्होंने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पेपर लीक को रोकने के मामले में नाकाम सिद्ध हो रहे हैं ओर उन्हें नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। युवा कांग्रेस की प्रदेश सचिव संजना गुजराल ने कहा कि जिस तरह से लगातार पेपर लीक मामले सामने आ रहे हैं इससे युवाओं का भरोसा पेपर करवा रही एजेंसी से टूट रहा है इसके साथ ही उनके परिवार भी इससे आहत हो रहे हैं उन्होंने कहा कि यह युवाओं के साथ छलावा है जो लगातार पेपर पास करने के लिए बिना रुके पढ़ रहे हैं और अंत में पेपर लीक मामले सामने आ रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर गंभीरता से सोचना चाहिए और केंद्र शिक्षा मंत्री को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।