आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा ED और सीबीआई जैसी सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग करके उनके गिरफ्तारी के खिलाफ देहरादून के गांधी पार्क के बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी राष्ट्रव्यापी भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है जिस प्रकार से दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है और उसमें न्यायपालिका ने अरविंद केजरीवाल को निर्दोष करार दिया किया है उसके पश्चात भी जिस प्रकार से भाजपा षड्यंत्र करते दिख रही है यह उसकी हताशा और निराशा है आगे उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि यदि अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर निकलते हैं तो आगामी दिल्ली का विधानसभा चुनाव और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी आगे उन्होंने कहां की भाजपा नेताओं के सपने में आज भी अरविंद केजरीवाल आते हैं और उन्हें डराते हैं।